Story Outline
एक दिन बीरबल बाग में टहलते हुए सुबह की ताजा हवा का आनंद ले रहे था कि अचानक एक आदमी उनके पास आकर बोला, 'क्या आप मुझे बता सकते हो कि बीरबल कहां मिलेगा?’
'बाग में।' बीरबल बोला।
वह आदमी थोड़ा सकपकाया लेकिन फिर संभलकर बोला, 'वह कहां रहता है?’
'अपने घर में।' बीरबल ने उत्तर दिया।
हैरान-परेशान आदमी ने फिर पूछा, 'तुम मुझे उसका पूरा पता ठिकाना क्यों नहीं बता देते?’
'क्योंकि तुमने पूछा ही नहीं।' बीरबल ने ऊंचे स्वर में कहा।
'क्या तुम नहीं जानते कि मैं क्या पूछना चाहता हूं?' उस आदमी ने फिर सवाल किया।
'नहीं।’ बीरबल का जवाब था।